ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नयी दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 17 Oct 2021 01:03 PM IST
ज्योतिष के अनुसार हमारे भाग्य के अनुसार ग्रह में परिवर्तन होता रहता है। हमारे ग्रह की वजह से हमारे राशियां प्रभावित होती है क्योंकि जब भी ग्रह और नक्षत्र में परिवर्होतन होता है तो उनका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। ग्रह को शांत करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं। शनि वक्री से मार्गी हो चुके हैं। अब गुरु और बुध भी अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। 18 अक्टूबर को यानी एक ही दिन ये दोनों मार्गी होंगे। बृहस्पति (गुरु) मकर राशि में तो बुध कन्या राशि में अपनी सीधी चाल शुरू करेंगे। दोनों ग्रहों के मार्गी होने का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। कुछ राशि वालों को सेहत और धन मामले में सावधानी बरतनी होगी तो कुछ जातकों को इस चाल से लाभ मिलने की संभावना रहेगी।