स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 26 Nov 2021 12:47 PM IST
सार
Junior Mens Hockey World Cup India: टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने से कमजोर रैंकिंग वाली कनाडा को एकतरफा मुकाबला में 13-1 के बड़े अंतर से हराया।
ख़बर सुनें
विस्तार
मैच की बात करें तो भारत पूरे समय कनाडा और हावी रहा। टीम को 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें उसने छह को गोल में तब्दील किया।
A close to perfect performance as India Colts dominate Canada at the Kalinga stadium 👏#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/KNgyK80Adq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 25, 2021
भारत को अब अगला मुकाबला शनिवार को पोलैंड के खिलाफ खेलना है और उससे पहले मिली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम को पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों 5-4 से हार का सामना करना पड़ा था।