आज हम बात करने वाले हैं जियो के उन सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में, जिनमें कम रिचार्ज के साथ आपको ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे। जियो के ये सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स हैं। इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत 200 रुपये से भी कम की है। रिलायंस जियो भारत की एक बडी टेलीकॉम कंपनी है। भारत में बड़े पैमाने पर लोग जियो की सेवाओं का आनंद उठाते हैं। ऐसे में समय समय पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास रिचार्ज प्लान्स और ऑफर लेकर आती रहती है। जियो के कई रिचार्ज प्लान्स में आपको वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक से जुड़े ऑफर्स भी मिलते हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते पिछले कुछ सालों से जियो यूजर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं जियो के उन खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में, जिनमें आपको कम पैसे खर्च करके अनलिमिटेड कॉल्स, डेली डेटा और कई खास ऑफर्स मिलते हैं।
जियो का 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगे। इस प्लान की वैधता महज 14 दिनों की है। भारत में बड़ी संख्या में लोग जियो के इस प्लान का रिचार्ज कराते हैं।
जियो का 149 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी प्लान के साथ मिलेगी। इसकी वैधता 24 दिनों की है।
जियो का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 1.5 डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर आप जियो के 1 महीने का रिचार्ज प्लान का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो ये प्लान सबसे बढ़िया है।
