Entertainment
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को यूजर्स ने कहा- कितनी घमंडी है? पैपराजी को किया था इग्नोर
फैंस उन पर जमकर गुस्सा निकालते हैं। चाहे करीना कपूर हों या फिर उर्फी जावेद या एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ट्रोर्ल्स किसी को भी नहीं छोड़ते हैं। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स सेलेब्स को उनके पहनावे एवं एटीट्यूड से लेकर चलने तक के स्टाइल को लेकर लिए बुरी तरह से ट्रोल करते हैं, जिसका एक उदाहरण मलाइका अरोड़ा भी हैं। मलाइका अरोड़ा को भी उनके वॉकिंग स्टाइल और ड्रेस के लिए अक्सर ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इस बार ट्रोर्ल्स की नजर जान्हवी कपूर पर पड़ती तो उनको घमंडी बता दिया।
क्या है पूरा मामला?
जान्हवी कपूर को हाल ही में एक पैपराजी को नजरअंदाज करने के लिए ट्रोल होना पड़ा। जान्हवी के हाथ में पट्टी बंधी थी जिसे देखकर पैपराजी ने उनसे जानना चाहा कि क्या हुआ है? लेकिन उसकी इस बात को अनसुना कर जान्हवी आगे बढ़ती रही और कोई जवाब नहीं दिया।
हाल ही में जान्हवी कपूर ने एक कार्यक्रम में सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर अपनी बात भी रखी थी। उनका कहना था कि उनका परिवार अब आलोचनाओं और ट्रोलिंग का आदी हो गया है। उन्होंने कहा कि वह ट्रोलिंग और आलोचनाओं को पहले काफी वैल्यू देती थी, लेकिन अब उनको यह एहसास हो गया कि इसके नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही पहलू हैं।