Tech

itel Vision 2S Review: क्या जियो फोन नेक्स्ट को कड़ी टक्कर देता है यह बजट फोन?

Posted on

सार

itel Vision 2S का सीधा मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट से है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है।  itel Vision 2S के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आईटेल ने हाल ही में अपने नए और बजट स्मार्टफोन itel Vision 2S को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। itel Vision 2S के लिए कंपनी ने Live Life Big Size स्लोगन का इस्तेमाल किया है। itel Vision 2S के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है। यह नया फोन itel Vision 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। itel Vision 2S का सीधा मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट से है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलती है। स्पीकर पीछे की ओर है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है आईटेल का यह स्मार्टफोन?

पहली नजर में आपको यह फोन एंट्री लेवल फोन नहीं लगेगा। फोन का लुक बढ़िया है। बॉडी प्लास्टिक की है। सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड लगाने के लिए बैक कवर को निकालना होगा। मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं। बैक पैनल पर एक कोने में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और साथ में एक फ्लैश लाइट भी है। फोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। नीचे की ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट और ऊपर की ओर हेडफोन जैक है। पावर और वॉल्यूम बटन को राइट साइड में जगह मिली है। फोन को ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ओवर ऑल इसकी डिजाइन जियो फोन नेक्स्ट के मुकाबले अच्छी है।

आईटेल के इस फोन की डिस्प्ले की डिजाइन वॉटरड्रॉप है। नॉच बहुत ही छोटा है, ऐसे में आपको बड़ी डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में बेजल बहुत कम मिलता है। नीचे की ओर थोड़ा बेजल है। डिस्प्ले की डिजाइन फ्लैट है। टच और स्क्रॉलिंग अच्छा है। प्रत्येक टच पर फोन रिस्पॉन्ड जरूर करता है। डिस्प्ले का कलर ठीक-ठाक है।

मतलब अपनी कीमत में डिस्प्ले अच्छा है। itel Vision 2S पर आप यूट्यूब के फुल एचडी वीडियो देख सकते हैं। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। यदि आप फोन पर वीडियो देखने के शौकीन हैं तो itel Vision 2S की डिस्प्ले आपको पसंद आएगी। डिस्प्ले की साइज 6.52 इंच है और पैनल एचडी प्लस आईपीएस है।

इसमें 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। आपको बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट में क्वॉडकोर प्रोसेसर मिलता है, जबकि आईटेल के इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। ऐसे में प्रोसेसर के मामले में यह फोन दो कदम आगे हैं।

itel Vision 2S को लेकर हम हेवी गेमिंग के लिए तो नहीं कहेंगे लेकिन आप फ्रीफायर जैसे गेम आराम से खेल सकते हैं। स्पीकर की आवाज पर्याप्त है और तेज वॉल्यूम करने पर आवाज खराब नहीं होती है। सबसे खास बात यह है कि इस एंट्री लेवल फोन में आपको ब्लॉटवेयर (थोक में प्री-इंस्टॉल एप) नहीं मिलते हैं, जबकि कई फ्लैगशिप फोन में ब्लॉटवेयर की भरमार है। फोन के साथ फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों मिलता है और दोनों की परफॉर्मेंस अच्छी है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो itel Vision 2S में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस वीजीए है। सेल्फी के लिए आईटेल ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 


दिन की पर्याप्त रौशनी में कैमरे अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। डेफ्थ ऑफ फील्ड अच्छा है। आप इसे सैंपल तस्वीरों में देख सकते हैं। फोटो में कलर्स थोड़े कम हैं, लेकिन कीमत के हिसाब से इन्हें बढ़िया कहा जाएगा।

फोटो में डीटेल की कमी नहीं है। फ्रंट कैमरा भी अपनी कीमत में ठीक-ठाक है। कैमरे के साथ पैनोरमा, एमआई, पोट्रेट, लो लाइट, एचडीआर जैसे मोड्स मिलते हैं। इसमें शॉर्ट वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप 1080 पिक्सल यानी फुल एचडी में कर सकते हैं।

आईटेल के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए VoLTE/ViLTE/VoWiFi,फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। फोन के साथ फास्ट चार्जिंग नहीं है तो फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे से अधिक का वक्त लगता है। वैसे भी एंट्री लेवल फोन में आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलेगी। बैटरी लाइफ अच्छी है। हेवी इस्तेमाल में भी दिनभर का बैकअप आराम से मिल जाता है।

तो कुल मिलाकर देखा जाए तो itel Vision 2S, जियो फोन नेक्स्ट के मुकाबले बेहतर विकल्प है। इसमें आपको बड़ी बैटरी के अलावा बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा VoLTE भी मिलता है जो कि जियो फोन में नहीं है। साथ ही itel Vision 2S में जियो फोन नेक्स्ट की तरह सिम कार्ड को लेकर भी कोई बाध्यता नहीं है।

विस्तार

आईटेल ने हाल ही में अपने नए और बजट स्मार्टफोन itel Vision 2S को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। itel Vision 2S के लिए कंपनी ने Live Life Big Size स्लोगन का इस्तेमाल किया है। itel Vision 2S के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है। यह नया फोन itel Vision 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। itel Vision 2S का सीधा मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट से है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलती है। स्पीकर पीछे की ओर है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है आईटेल का यह स्मार्टफोन?

Source link

Click to comment

Most Popular