बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 30 Dec 2021 04:12 PM IST
सार
Aether Industries IPO : केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिया है। इस आईपीओ से कंपनी की योजना 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीएचआरपी) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 757 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 2,751,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत की जाएगी। इसके साथ ही, कंपनी प्रिफरेंशियल ऑफर के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर 131 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है।
बता दें कि एथर इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2013 में एक आर एंड डी यूनिट के तौर पर की गई थी। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया। एथर फार्मास्युटिकल, एग्रो केमिकल, मटेरियल साइंस, इलेक्ट्रॉनिक केमिकल, हाई परफॉर्मेंस फोटोग्राफी और तेल व गैस इंडस्ट्री सेगमेंट में काम करती है।
वित्त वर्ष 2020 में 302 करोड़ रुपये से कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 2021 में 450 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 75 प्रतिशत बढ़कर 71 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 40 करोड़ रुपये था।