टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 28 Aug 2021 10:50 AM IST
सार
14 सितंबर को होने वाले एपल के इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। 14 सितंबर की लॉन्चिंग के बाद 17 सितंबर से प्री-बुकिंग होगी और 24 सितंबर से सभी फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
एपल के नए आईफोन का इंतजार हर साल दुनिया के करोड़ों लोगों को होता है। नए iPhone 13 का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है, हालांकि अब एक लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग 14 सितंबर 2021 को होगी। 14 सितंबर को होने वाले एपल के इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। 14 सितंबर की लॉन्चिंग के बाद 17 सितंबर से प्री-बुकिंग होगी और 24 सितंबर से सभी फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
iPhone 13 के फीचर्स
कहा जा रहा है कि हर बार की तरह iPhone 13 सीरीज के फोन के कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे। Mac Rumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 13 Pro में पहले के मुकाबले बेहतर अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। लेंस के 5 एलिमेंट को 6 के साथ अपग्रेड किया जाएगा जिसके साथ ऑटोफोकस का भी सपोर्ट होगा। बता दें कि iPhone 12 सीरीज में फिक्स फोकल लेंथ है।
iPhone 13 सीरीज को Apple A15 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा जो कि A14 बायोनिक चिपसेट का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसके साथ हाई रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा। नए आईफोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इन मॉडल में नया फेस आईडी हार्डवेयर दिया जाएगा जिसकी मदद से फेस मास्क या चश्में में फॉग होने के बाद भी फोन को अनलॉक किया जा सकेगा।
नई सीरीज के आईफोन में फ्रंट कैमरे की जगह में बदलाव किया जा सकता है। FrontPageTech.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने अपने कर्मचारियों को नई फेस आईडी की टेस्टिंग के लिए एक स्पेशल केस दिया है। फेस आईडी के अलावा एपल नई इन डिस्प्ले टचआईडी फिंगरप्रिंट पर भी काम कर रहा है।
विस्तार
एपल के नए आईफोन का इंतजार हर साल दुनिया के करोड़ों लोगों को होता है। नए iPhone 13 का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है, हालांकि अब एक लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग 14 सितंबर 2021 को होगी। 14 सितंबर को होने वाले एपल के इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। 14 सितंबर की लॉन्चिंग के बाद 17 सितंबर से प्री-बुकिंग होगी और 24 सितंबर से सभी फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
iPhone 13 के फीचर्स
कहा जा रहा है कि हर बार की तरह iPhone 13 सीरीज के फोन के कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे। Mac Rumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 13 Pro में पहले के मुकाबले बेहतर अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। लेंस के 5 एलिमेंट को 6 के साथ अपग्रेड किया जाएगा जिसके साथ ऑटोफोकस का भी सपोर्ट होगा। बता दें कि iPhone 12 सीरीज में फिक्स फोकल लेंथ है।
iPhone 13 सीरीज को Apple A15 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा जो कि A14 बायोनिक चिपसेट का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसके साथ हाई रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा। नए आईफोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इन मॉडल में नया फेस आईडी हार्डवेयर दिया जाएगा जिसकी मदद से फेस मास्क या चश्में में फॉग होने के बाद भी फोन को अनलॉक किया जा सकेगा।
नई सीरीज के आईफोन में फ्रंट कैमरे की जगह में बदलाव किया जा सकता है। FrontPageTech.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने अपने कर्मचारियों को नई फेस आईडी की टेस्टिंग के लिए एक स्पेशल केस दिया है। फेस आईडी के अलावा एपल नई इन डिस्प्ले टचआईडी फिंगरप्रिंट पर भी काम कर रहा है।
Source link
Like this:
Like Loading...
apple 14 september, apple event 2021, Apple iphone 13, apple iphone 13 event, apple iphone 13 launch, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, iphone 13, iphone 13 launch date, Iphone 13 mini, iphone 13 pro, iphone 13 pro max, new iphone, new iphone launch, Technology News in Hindi