इंस्टाग्राम पर कैसे यूज करें एक से ज्यादा अकाउंट
– फोटो : iStock
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चलन काफी तेजी बढ़ रहा है। हर दिन लाखों-करोड़ों यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ विचार भी शेयर करते हैं। इसके अलावा किसी और के पोस्ट को लाइक करने के साथ ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। इन्हीं पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है इंस्टाग्राम (Instagram)। इंस्टाग्राम पर लोग अपने फोटो और वीडियो को साझा कर सकते हैं, जिसमें वे फिल्टर भी बदल सकते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं। अगर आप भी एक से ज्यादा अकाउंट यूज करना चाहते हैं, लेकिन आपको ये नहीं पता कि एक ही फोन में एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे चलाएं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ही इंस्टाग्राम ऐप पर एक से ज्यादा अकाउंट कैसे खोलें और एक से दूसरे अकाउंट में कैसे स्विच करें। दरअसल, इंस्टाग्राम एक फोन में पांच अकाउंट को ऑपरेट करने की परमीशन देता है। तो चलिए जानते हैं एक इंस्टाग्राम ऐप पर एक से ज्यादा अकाउंट कैसे चलाएं…
इंस्टाग्राम पर कैसे यूज करें एक से ज्यादा अकाउंट
– फोटो : iStock
इंस्टाग्राम ऐप पर एक से ज्यादा अकाउंट कैसे चलाएं?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से इंस्टाग्राम ऐप को ओपेन करें और नीचे दाएं कोने में डीपी (DP) पर क्लिक करके प्रोफाइल में जाएं।
इंस्टाग्राम पर कैसे यूज करें एक से ज्यादा अकाउंट
– फोटो : अमर उजाला
- अब स्क्रीन के ऊपरी ओर दाएं कोने पर तीन वर्टिकल पॉइंट्स को सलेक्ट करें। नीचे स्क्रॉल करें और Add Account चुनें। यहां अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें या अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करें।
इंस्टाग्राम पर कैसे यूज करें एक से ज्यादा अकाउंट
– फोटो : Pixabay
- दूसरा अकाउंट चलाने के लिए अपनी प्रोफाइल पेज पर जाएं और अपने यूजर नेम पर टैप करें, जो ऊपरी बाएं कोने में दिया गया है।
इंस्टाग्राम पर कैसे यूज करें एक से ज्यादा अकाउंट
– फोटो : Pixabay
- यहां आपने जितने भी अकाउंट जोड़े होंगे सब नजर आ जाएगा। आप जिस भी अकाउंट को ऑपरेट करना चाहते हैं उसे चुनें और हैंडल करें।