एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Mon, 10 Jan 2022 10:01 AM IST
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने भले ही अभी फिल्मों में डेब्यू न किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हर पोस्ट सुर्खियों में रहती है। नीसा उन स्टार किड में से हैं जो हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। कई बार नीसा को उनके लुक और रंग के लिए ट्रोल भी किया जाता है। इस समय भी नीसा की उनके दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में नीसा का लुक बेहद ही ग्लैमरस लग रहा है। ये तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगो एक बार फिर उनके रंग को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
नीसा देवगन की ये लेटेस्ट तस्वीरें फैन पेज से शेयर की गई हैं। उनमें नीसा ने रेड कलर की बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है। उनका लुक बेहद ही ग्लैमरस लग रहा है। जहां इस तस्वीर में नीसा अपने दोस्तों के साथ बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं तो वहीं एक फोटो ने वह गर्ल गैंग के साथ हैं। नीसा की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक बार फिर उनके कपड़ो और रंग को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। नीसा का ये खूबसूरत लुक देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया अरे ये इतनी गोरी कैसे हो गई? तो वहीं कुछ लोग उनके कपड़ो और दोस्तो के बारे में भी सवाल करने लगे।
नीसा जिस तस्वीर में अपने विदेशी दोस्त के साथ बैठी नजर आ रही हैं उसे देखकर यूजर्स ने एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया और एक यूजर ने लिखा, कि ये अंग्रेज लड़का कौन है? तो वहीं दूसरे ने लिखा, कैसे इतनी गोरी हो गई ये। अभी एक दो दिन पहले भी नीसा देवगन की डीप नेक टॉप में फोटोज वायरल हुई थी जिसे देखकर भी लोग जमकर कमेंट करते नजर आए।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने भले ही अभी फिल्मों में डेब्यू न किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हर पोस्ट सुर्खियों में रहती है। नीसा उन स्टार किड में से हैं जो हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। कई बार नीसा को उनके लुक और रंग के लिए ट्रोल भी किया जाता है। इस समय भी नीसा की उनके दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में नीसा का लुक बेहद ही ग्लैमरस लग रहा है। ये तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगो एक बार फिर उनके रंग को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Source link
Like this:
Like Loading...
Ajay devgn, ajay devgn daughter, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Kajol, kajol daughter, kajol daughter photos, nyasa devgn, nysa devgan instagram, nysa devgn glamorous photos, nysa devgn in hot red dress, nysa devgn latest photos, nysa devgn news, nysa devgn photos, nysa devgn video, nysa devgn with friends