एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 09 Aug 2021 12:28 AM IST
टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में इस बार गेस्ट जज के रूप में करण जौहर पहुंचे। मशहूर फिल्ममेकर और होस्ट करण जौहर ने शो के कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की और उनके गानों को काफी इंजॉय किया। शो में कई बार ऐसे भी पल आए जब माहौल काफी गमगीन हो गया। वहीं करण जौहर ने कई सारे फिल्मी खुलासे भी किए। इस दौरान करण जौहर ने बताया कि कभी खुशी कभी गम फिल्म के बाकी लीड स्टार कास्ट को उन्होंने एक ही दिन साइन किया था। इस फिल्म के लिए सबसे पहले वह अमिताभ बच्चन के घर गए थे और उन्हें कहानी सुनाई।
अमिताभ ने कहानी सुनते ही हां कह दिया। इसके बाद वह घर से बाहर जाकर जया बच्चन को कॉल करते हैं और कहते हैं कि मुझे आपसे मिलना है। इसके बाद जया ने कहा कि अभी तो तुम मिलकर गए हो तो करण ने कहा पहले मैं बिग बी को फिल्म में साइन करने आया था, लेकिन अब आपसे मिलना चाहता हूं।