स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मानौस (ब्राजील)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 27 Nov 2021 02:17 AM IST
सार
भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था। ब्राजील के लिए डेबोरा ओलिवियरा ने पहले ही मिनट में गोल कर खाता खोल दिया।
ब्राजील ने भारत को हराया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ब्राजील के हाथों 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था।
ब्राजील के लिए डेबोरा ओलिवियरा ने पहले ही मिनट में गोल कर खाता खोल दिया। भारत को मनीषा कल्याण ने आठवें मिनट में बराबरी दिलाई। जियोवाना कोस्टा ने 36वें मिनट में ब्राजील को फिर बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में ब्राजील ने चार और गोल दागे। उसके लिए एरियाडिना बोर्गेस (52वें, 81वें मिनट), कैरोलिन फेराज (54वें मिनट) और गेसे फेरेइरा (76वें मिनट) ने गोल किए। इस मैच के साथ ही ब्राजील की मिडफील्डर फोरमिगा ने 43 वर्ष की उम्र में फुटबॉल को अलविदा कह दिया।
उन्होंने 26 साल के अपने कॅरिअर में 233 मैच खेले जिसमें सात ओलंपिक और सात विश्व कप भी शामिल हैं। भारत को 29 नवंबर को चिली और दो दिसंबर को वेनेजुएला से खेलना है ।