टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 22 Dec 2021 04:30 PM IST
सार
इनबेस अरबन फैब स्मार्टवॉच की की कीमत 5,499 रुपये और इसे आप 25 दिसंबर 2021 से खरीद सकते हैं। त्योहारी सेल के चलते यह मार्केट से 2,999 रुपये में डिस्काउंट प्राइस पर खरीदी जा सकती है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अरबन फैब स्मार्टवॉच बेहद हल्की है और यह 100 से अधिक वॉच फेसेज के साथ आती है, जो लगातार अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में आपके बच्चों को हर दिन एक नया वॉच फेस मिलेगा। अक्सर इस उम्र के बच्चे कई एक्टिविटीज करना चाहते हैं, लेकिन अपनी एक्टिविटीज को ट्रैक करने के लिए उनके पास कोई गैजेट नहीं होता।
यह 10 अलार्म्स के साथ आती है, जो बच्चों को रोजाना एक्टिविटीज के लिए रिमाइंड करते हैं, जैसे- समय पर जागना, नाश्ता करना, स्कूल जाने का समय, होमवर्क, खेलने का समय, परिवार के साथ बिताने का समय, सोने का समय आदि।
यह स्मार्टवॉच 4 इन-बिल्ट गेम्स- 2048, कैण्डी क्रश, मेज और फ्लाय अ प्लेन के साथ आती है। अरबन फैब टीन आईपी 68 रेटिंग के साथ आती है और वॉटर रेसिस्टेंट है। यह वॉच कई हेल्थ फंक्शन्स जैसे हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि के साथ आती है।
वॉच की शानदार बैटरी लाइफ को लेकर 7 दिनों के बैकअप और स्टैण्डबाय मोड में 14 दिनों के बैकअप का दावा है। यह चाइल्ड लॉक फीचर के साथ आती है। तो आप जब चाहें पासवर्ड की मदद से वॉच को लॉक कर सकते हैं।
इनबेस अरबन फैब स्मार्टवॉच की की कीमत 5,499 रुपये और इसे आप 25 दिसंबर 2021 से खरीद सकते हैं। त्योहारी सेल के चलते यह मार्केट से 2,999 रुपये में डिस्काउंट प्राइस पर खरीदी जा सकती है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है।