भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) शनिवार यानी 20 नवंबर से गोवा में शुरू हो गया है जो 28 नवंबर तक चलेगा। इस समारोह के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। रविवार को महोत्सव का दूसरा दिन है। इस मौके पर शाम पांच से छह बजे एक इंटरएक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें दर्शकों को एक बहुप्रचलित वेब सिरीज की टीम से बातचीत करने और सीखने का मौका मिलेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर ने ‘द फैमिली मैन’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि अमेजन प्राइम में प्रसारित यह वेब सिरीज बेहद लोकप्रिय हुई। इसका किरदार श्रीकांत तिवारी यानी देश का अपना जेम्स बॉन्ड तो लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फैमिली मैन की टीम के साथ बातचीत करने और उनके अनुभवों से कुछ सीखने के लिए आज शाम आयोजित होने वाली इस मास्टर क्लास से जरूर जुड़ें।
एक घंटे के इस सेशन के लिए ‘द फैमिली मैन’ के अभिनेता मनोज वाजपेयी भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि शानदार दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए मिले इस अवसर के लिए मैं भी उत्साहित हूं। इस कार्यक्रम में मनोज वाजपेयी के अलावा फैमिली मैन की टीम से राज निदिमोरू, सामंथा, कृष्णा डीके और अपर्णा पुरोहित भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि इस बार इस महोत्सव को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) भाग लेने जा रहे हैं, जिसके लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को आमंत्रित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का संचालन गोवा सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस बार पहली दफा आईएफएफआई में देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित ’75 रचनात्मक युवाओं’ को भी सम्मानित किया गया है।
