टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 09 Sep 2021 12:19 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
iFFalcon K72 55 इंज 4K TV की कीमत
iFFalcon K72 55 इंच 4K TV की कीमत 51,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से ब्लैक कलर में हो रही है। टीवी के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। टीवी को 1,778 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
iFFalcon K72 55 की स्पेसिफिकेशन
iFFalcon K72 55-inch 4K TV में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। टीवी के साथ एक्सटर्नल कैमरा का भी सपोर्ट है जो कि वीडियो कॉलिंग के लिए है। iFFalcon K72 55 में HDR10 समेत एचडीआर के कई फॉर्मेट का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें MEMC भी जिसे लेकर स्मूथ विजुअल का दावा किया गया है। TCL का दावा है कि इस टीवी पर गेमर्स लैग फ्री और ब्लर फ्री गेम खेल सकेंगे। टीवी के पैनल की क्वॉलिटी QLED है।
टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ Hostar जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे और अन्य एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलेगा। इस टीवी के साथ AIxIoT का भी सपोर्ट है जिसकी मदद से टीवी के जरिए स्मार्ट होम की कई डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकेगा। टीवी के साथ हैंड्सफ्री वॉयस कंट्रोल 2.0 का भी सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, SPDIF पोर्ट, ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट है। टीवी का कुल वजन 11 किलोग्राम है। रिमोट के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा।