Sports

IFA Shield: रियल कश्मीर लगातार दूसरी बार बना चैंपियन, श्रीनिधि डेक्कन को 2-1 से हराया

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 16 Dec 2021 11:28 AM IST

सार

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड खिताब पर कब्जा किया। रियल कश्मीर ने बुधवार को खेले गए फाइनल में श्रीनिधि डेक्कन एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। 
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड खिताब पर कब्जा किया। रियल कश्मीर ने बुधवार को खेले गए फाइनल में श्रीनिधि डेक्कन एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। 
कोच डेविड रॉबर्ट्सन की टीम का पहले हाफ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा जिसमें आई लीग में पदार्पण कर रही विजाग की टीम ने कोलंबिया के फॉरवर्ड डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बेहतरीन खेल दिखाया। पिछले चरण में भी रियल कश्मीर एफसी ने जॉर्ज टेलीग्राफ पर 2-1 की समान जीत दर्ज की थी। डेक्कन एफसी के लिए डेविड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था। 

रियल कश्मीर के लिए सांचेज ने 90+3वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इससे मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। मेसन ने 100वें मिनट में हेडर से गोल कर रियल को फिर चैंपियन बना दिया।  

विस्तार

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड खिताब पर कब्जा किया। रियल कश्मीर ने बुधवार को खेले गए फाइनल में श्रीनिधि डेक्कन एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। 

कोच डेविड रॉबर्ट्सन की टीम का पहले हाफ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा जिसमें आई लीग में पदार्पण कर रही विजाग की टीम ने कोलंबिया के फॉरवर्ड डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बेहतरीन खेल दिखाया। पिछले चरण में भी रियल कश्मीर एफसी ने जॉर्ज टेलीग्राफ पर 2-1 की समान जीत दर्ज की थी। डेक्कन एफसी के लिए डेविड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था। 

रियल कश्मीर के लिए सांचेज ने 90+3वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इससे मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। मेसन ने 100वें मिनट में हेडर से गोल कर रियल को फिर चैंपियन बना दिया।  

Source link

Click to comment

Most Popular