चोरी या गुम हुए फोन का ऐसे लगाएं पता
– फोटो : Pixabay
आज दुनिया भर में बढ़ चढ़कर स्मार्टफोन का उपयोग किया जा रहा है। हर व्यक्ति के पास आज मोबाइल फोन है। इसने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। बढ़ते मोबाइल फोन उपयोग के सामानांतर उनके चोरी होनी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। रोजाना ऐसी कई घटनाएं सामने निकलकर आती हैं, जिनमें व्यक्ति के फोन चोरी होने की वारदात का जिक्र होता है। ऐसे में व्यक्ति को एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप चोरी या गुम हो चुके स्मार्टफोन का दोबारा पता लगा सकते हैं। ये ट्रिक काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस फोन का पता लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिन्हें हम आपको आगे बताने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से –
चोरी या गुम हुए फोन का ऐसे लगाएं पता
– फोटो : Pixabay
- फोन चोरी या गुम होने के तुरंत बाद आपको किसी दूसरे फोन में गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना है।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- अब आपको ऐप में उस जीमेल आईडी के साथ लॉगिन करना है, जो आपके चोरी या गुम हो चुके मोबाइल में पहले से लॉगिन थी।
चोरी या गुम हुए फोन का ऐसे लगाएं पता
– फोटो : iStock
- इस प्रोसेस को करने के बाद आप आसानी से अपने चोरी या गुम हो चुके फोन को ट्रैक कर पाएंगे।
- इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आपके फोन का जीपीएस सिस्टम और मोबाइल दोनों ऑन होना चाहिए।
चोरी या गुम हुए फोन का ऐसे लगाएं पता
– फोटो : iStock
- उसके बाद ही आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक कर पाएंगे।
- अगर आपके मोबाइल फोन को चोर ने स्विच ऑफ कर दिया है, तो इस स्थिति में आप उसे ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
चोरी या गुम हुए फोन का ऐसे लगाएं पता
– फोटो : iStock
- ऐसे में आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना होगा। वहां फोन चोरी या गुम होने की शिकायत दर्ज करानी होगी।
- ऊपर बताई गई ट्रिक को आप केवल एंड्रॉयड फोन में ही अंजाम दे सकते हैं।