एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 19 Apr 2022 10:40 AM IST
सार
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। जल्द ही वह सैम ह्यूगन के साथ फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। जल्द ही वह सैम ह्यूगन के साथ फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम 1996 में आई एल्बम ‘फॉलिंग इनटू यू’ के एक गाने के नाम पर रखा गया है। इससे पहले फिल्म का नाम ‘टेक्सड फॉर यू था’, जिसे बदल दिया गया था। फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
सैम ह्यूगन ने अपनी और प्रियंका की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा था कि फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ शानदार प्रियंका और सेलीन डियोन द्वारा दिया गया संगीत के साथ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। हालांकि कुछ देर बाद ही सैम ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन फिल्म की रिलीज के बारे में मिली जानकारी से फैंस काफी खुश हो गए। सैम ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि प्रियंका काफी सुंदर और अच्छी इंसान हैं।
‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है, जो सोफी क्रैमर का नॉवेल पर आधारित है। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपने मृत बॉयफ्रेंड के फोन पर मैसेज करती है और उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से होती है जिसका भी दिल टूटा होता है। अभी इस नंबर को वह इस्तेमाल कर रहा होता है। इस फिल्म का निर्देशन जिम स्टॉस ने किया है। इसमें सेलीन डियोन, रसेल टोवी, ओमिड और सेलिया इमरी भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूएस में की गई है।
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एंथनी मैकी के साथ ‘एंडिंग थिंग्स’, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा भी वह कई प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। वहीं, आखिरी बार वह बॉलीवुड में 2019 में आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं।
विस्तार
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। जल्द ही वह सैम ह्यूगन के साथ फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम 1996 में आई एल्बम ‘फॉलिंग इनटू यू’ के एक गाने के नाम पर रखा गया है। इससे पहले फिल्म का नाम ‘टेक्सड फॉर यू था’, जिसे बदल दिया गया था। फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
सैम ह्यूगन ने अपनी और प्रियंका की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा था कि फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ शानदार प्रियंका और सेलीन डियोन द्वारा दिया गया संगीत के साथ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। हालांकि कुछ देर बाद ही सैम ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन फिल्म की रिलीज के बारे में मिली जानकारी से फैंस काफी खुश हो गए। सैम ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि प्रियंका काफी सुंदर और अच्छी इंसान हैं।
‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है, जो सोफी क्रैमर का नॉवेल पर आधारित है। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपने मृत बॉयफ्रेंड के फोन पर मैसेज करती है और उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से होती है जिसका भी दिल टूटा होता है। अभी इस नंबर को वह इस्तेमाल कर रहा होता है। इस फिल्म का निर्देशन जिम स्टॉस ने किया है। इसमें सेलीन डियोन, रसेल टोवी, ओमिड और सेलिया इमरी भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूएस में की गई है।
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एंथनी मैकी के साथ ‘एंडिंग थिंग्स’, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा भी वह कई प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। वहीं, आखिरी बार वह बॉलीवुड में 2019 में आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, it’s all coming back to me, it's all coming back to me now release date, Priyanka chopra, priyanka chopra and sam heughan's film, priyanka chopra next film, priyanka chopra sam heughan, priyanka chopra upcoming movie, sam heughan