स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 29 Dec 2021 08:07 PM IST
सार
देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक आई लीग के अगले दौर को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को टूर्नामेंट के ऊपर कोरोना विस्फोट हुआ और विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में रहने और खेलने के बावजूद संक्रमित पाए गए।
देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक आई लीग के अगले दौर को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को टूर्नामेंट के ऊपर कोरोना विस्फोट हुआ और विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में रहने और खेलने के बावजूद संक्रमित पाए गए। इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले आई-लीग मैचों के अगले दौर को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।
एआईएफएफ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘समिति ने वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया, जिसमें चल रहे हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने वाली टीमों के बीच संक्रमण के मामलों का पता चला है. इसके बाद चिकित्सा मानकों का पालन करने और स्वास्थ्य अधिकारियों से मिले सुझाव के बाद सर्वसम्मति से हीरो आई-लीग 2021-22 के अगले दौर (30-31 दिसंबर, 2021) के मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है।’
बयान में आगे कहा गया, ‘सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और रेफरी की आज जांच हुई है और क्रमशः 1 जनवरी और 3 जनवरी, 2022 को फिर से जांच की जाएगी। लीग 4 जनवरी, 2022 को सभी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति की समीक्षा करेगी और उसके बाद 4-5 जनवरी को होने वाले अगले दौर के मुकाबलों पर आखिरी फैसला लेगी।
विस्तार
देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक आई लीग के अगले दौर को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को टूर्नामेंट के ऊपर कोरोना विस्फोट हुआ और विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में रहने और खेलने के बावजूद संक्रमित पाए गए। इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले आई-लीग मैचों के अगले दौर को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।
एआईएफएफ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘समिति ने वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया, जिसमें चल रहे हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने वाली टीमों के बीच संक्रमण के मामलों का पता चला है. इसके बाद चिकित्सा मानकों का पालन करने और स्वास्थ्य अधिकारियों से मिले सुझाव के बाद सर्वसम्मति से हीरो आई-लीग 2021-22 के अगले दौर (30-31 दिसंबर, 2021) के मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है।’
बयान में आगे कहा गया, ‘सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और रेफरी की आज जांच हुई है और क्रमशः 1 जनवरी और 3 जनवरी, 2022 को फिर से जांच की जाएगी। लीग 4 जनवरी, 2022 को सभी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति की समीक्षा करेगी और उसके बाद 4-5 जनवरी को होने वाले अगले दौर के मुकाबलों पर आखिरी फैसला लेगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Aiff, all india football federation, coronavirus, covid 19, Football Hindi News, Football News in Hindi, hero i league, i league 2021-22, i league fixtures 2021-22, i league news, omicron, omicron cases in india, Sports News in Hindi