एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Fri, 30 Jul 2021 09:59 AM IST
इस रविवार को फ्रेंडशिप डे है। एक दोस्त हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है, और हर कोई एक दोस्त की कंपनी का आनंद लेता है। सच्ची दोस्ती हासिल करना एक वास्तविक उपहार है। बॉलीवुड ने भी अपनी फिल्मों के जरिए दोस्ती के महत्व को बताने की कोशिश की है। इस विषय पर न जानें कितनी फिल्में बनी हैं, न जानें कितने गानें आपकी दोस्ती पर फिल्माए गए हैं, जो सुपर-डुपर हिट भी रहे हैं।
‘दिल चाहता है’
तीन दोस्तों की दिल को छू लेने वाली कहानी थी फिल्म ‘दिल चाहता है’। ‘दिल चाहता है’ में विचारों में अंतर होने के बाद भी तीन दोस्त एक-दूसरे का नजरिया समझने की कोशिश करते हैं। 10 अगस्त 2001 में रिलीज फरहान अख्तर निर्देशित यह फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। 120 मिलियन के बजट में बनी दिल चाहता है का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 456 मिलियन था ।