अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: पंकज शुक्ल
Updated Thu, 07 Apr 2022 12:06 AM IST
Movie Review
गुल्लक (सीजन 3)
कलाकार
गीतांजलि कुलकर्णी
,
वैभव राज गुप्ता
,
हर्ष मायर
,
जमील खान
और
सुनीता राजवर
लेखक
दुर्गेश सिंह
और
विदित त्रिपाठी
निर्देशक
पलाश वासवानी
निर्माता
अरुणभ कुमार
ओटीटी
सोनी लिव
हिंदुस्तानी मिडिल क्लास की कहानियां छोटे परदे पर खूब हिट रही हैं। ‘हम लोग’ से लेकर ‘कहानी घर घर की’ तक में घर घर की कहानियों का स्वाद हिंदी भाषी दर्शकों ने खूब जायका जायका बदल बदलकर लिया है। ओटीटी आया तो इस स्वाद में भी बदलाव आया। छत पर सूखती लाल मिर्च का तड़का लगा और कभी ‘पंचायत’ तो कभी ‘ये मेरी फैमिली’ और कभी ‘गुल्लक’ जैसी सीरीज में मिडिल क्लास की ये कहानियां ओटीटी पर भी खूब देखी गईं। वैसे लोग इंतजार तो वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन का बहुत बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन सोनी लिव का जवाब नहीं। उसने पांच एपीसोड के साथ अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का तीसरा सीजन रिलीज कर दिया है। कहानी इस बार थोड़ा व्यंग्य विनोद से आगे बढ़कर दिल तक पहुंची है। मामला भावुक हो चला है। अन्नू मिश्रा बड़े हो चुके हैं। घर की जिम्मेदार भी अपने कंधों पर लेते दिखते हैं लेकिन सीरीज के इस सीजन का रंग चटख हुआ है उनके छोटे भैया अमन मिश्रा की कलाकारी से।