सार
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने नए गाने ‘हैलो’ की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। वहीं, गोविंदा के सपोर्ट में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक आए हैं। कृष्णा ने गोविंदा को हीरो नंबर 1 बताया है।
कृष्णा, गोविंदा
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में, गोविंदा का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘हैलो’ है। इस गाने की वजह से गोविंदा बूरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दर्शकों को उनका ये गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इसी वजह से इस गाने के कमेंट बॉक्स में हर कोई अभिनेता को खरी-खोटी सुना रहा है लेकिन अब गोविंदा के सपोर्ट में उनके भांजे व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उतरे हैं। काफी समय में गोविंदा और कृष्णा के परिवार में काफी तनाव देखने को मिल रहा है लेकिन अब जैसे ही गोविंदा मुश्किल में फंसे हैं तो कृष्णा अभिषेक अपने मामा का बचाव करने आगे आ गए।
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के नए गाने पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने महज दो शब्द कहे हैं लेकिन उनके इन दो शब्दों से उन्होंने लोगों की बोलती बंद करने का काम किया है। कृष्णा अभिषेक ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, गोविंदा हमेशा उनके लिए हीरो नं 1 ही रहेंगे।
गोविंदा ने ये गाना अपने यू-ट्यूब चैनल ‘गोविंदा रॉयल्स’ पर रिलीज किया है। अभिनेता का ये गाना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है क्योंकि इस गाने में गोविंदा अपने पुराने यानी 90 के दशक वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं और यूजर्स को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है। कई लोगों का कहना है कि वह इतने बड़े स्टार हैं तो इज्जत से रिटायर क्यों नहीं हो जाते। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘इन सबका दौर जा चुका है। सर हम 90 में नहीं 2022 में जी रहे हैं। जाग जाइए।’ गोविंदा के गाने पर इस तरह के कमेंट लगातार आ रहे हैं, जिस वजह से अभिनेता को अपना कमेंट सेक्शन तक बंद करना पड़ गया।
गोविंदा और कृष्णा के परिवार के बीच तीन साल से तनाव चल रहा है, जिस वजह से दोनों परिवार की तरफ से जमकर बयानबाजी भी हुई है। इतना ही नहीं, गोविंदा जब अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तब कृष्णा ने इस एपिसोड से दूरी बनाकर रखी थी। हालांकि, कृष्णा के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि दोनों परिवार अपने बीच के तनाव को खत्म करना चाहता है।
विस्तार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में, गोविंदा का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘हैलो’ है। इस गाने की वजह से गोविंदा बूरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दर्शकों को उनका ये गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इसी वजह से इस गाने के कमेंट बॉक्स में हर कोई अभिनेता को खरी-खोटी सुना रहा है लेकिन अब गोविंदा के सपोर्ट में उनके भांजे व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उतरे हैं। काफी समय में गोविंदा और कृष्णा के परिवार में काफी तनाव देखने को मिल रहा है लेकिन अब जैसे ही गोविंदा मुश्किल में फंसे हैं तो कृष्णा अभिषेक अपने मामा का बचाव करने आगे आ गए।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, govinda hello album, Govinda krushna clash, govinda krushna fight, govinda latest song, govinda new album song, govinda troll, krushna abhishek, krushna abhishek supports govinda