Entertainment

Good News: मां बनने वाली हैं गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स, पिछले साल की थी सैम असगारी से सगाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 12 Apr 2022 12:55 PM IST

सार

ब्रिटनी ने बताया कि वह बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अपने बच्चे को हेल्दी रखने के लिए वह जरूरी चीजें कर रही हैं।

ख़बर सुनें

अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की है। ब्रिटनी ने लिखा, “मैंने माऊई ट्रिप के लिए इतना वज़न घटाया था लेकिन वह फिर बढ़ गया। मैंने सोचा आखिर मेरे पेट को क्या हुआ? इसके बाद मैंने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया चो पता चला मेरा बच्चा होने वाला है। अगर (पेट में) 2 (बच्चे) हैं तो…मैं पागल हो जाऊंगी।” ब्रिटनी ने पिछले साल सैम असगारी से सगाई की थी। ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की लव लाइफ की बात करें तो 2016 में म्यूजिक वीडियो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी।

ब्रिटनी ने बताया कि वह बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अपने बच्चे को हेल्दी रखने के लिए वह जरूरी चीजें कर रही हैं।

अपना पहला एलबम ‘Baby…One More Time’ 1999 में रिलीज के बाद से ही ब्रिटनी ने पॉप सिंगिंग की दुनिया में एक मुकाम हासिल कर लिया था। ब्रिटनी के मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने के बाद उनके पिता को अस्थाई तौर पर उनके संरक्षण का अधिकार दिया था। पिछले करीब 14 वर्षों से ब्रिटनी के पिता ही अपनी बेटी के सभी मामलों पर फैसले लेते थे। काफी वक्त बाद ब्रिटनी ने अपने पिता के संरक्षण से मुक्त होने के लिए आवाज उठायी और उन्हें लंबी लड़ाई के बाद इससे आजादी मिली।

विस्तार

अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की है। ब्रिटनी ने लिखा, “मैंने माऊई ट्रिप के लिए इतना वज़न घटाया था लेकिन वह फिर बढ़ गया। मैंने सोचा आखिर मेरे पेट को क्या हुआ? इसके बाद मैंने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया चो पता चला मेरा बच्चा होने वाला है। अगर (पेट में) 2 (बच्चे) हैं तो…मैं पागल हो जाऊंगी।” ब्रिटनी ने पिछले साल सैम असगारी से सगाई की थी। ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की लव लाइफ की बात करें तो 2016 में म्यूजिक वीडियो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी।

ब्रिटनी ने बताया कि वह बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अपने बच्चे को हेल्दी रखने के लिए वह जरूरी चीजें कर रही हैं।

अपना पहला एलबम ‘Baby…One More Time’ 1999 में रिलीज के बाद से ही ब्रिटनी ने पॉप सिंगिंग की दुनिया में एक मुकाम हासिल कर लिया था। ब्रिटनी के मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने के बाद उनके पिता को अस्थाई तौर पर उनके संरक्षण का अधिकार दिया था। पिछले करीब 14 वर्षों से ब्रिटनी के पिता ही अपनी बेटी के सभी मामलों पर फैसले लेते थे। काफी वक्त बाद ब्रिटनी ने अपने पिता के संरक्षण से मुक्त होने के लिए आवाज उठायी और उन्हें लंबी लड़ाई के बाद इससे आजादी मिली।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: