Entertainment

Golden Globes 2022: ‘स्क्विड गेम’ के ओ योंग सू समेत ये कलाकार बने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के विजेता, यहां देखिए पूरी लिस्ट

विल स्मिथ और ऐंड्रयू गारफील्ड।
– फोटो : social media

79वां गोल्डन ग्लोब के विजेताओ की घोषणा कर दी गई है। इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड्स को इस बार बहिष्कार का सामना भी करना पड़ा। जिसके चलते कई एक्टर्स ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इन पुरस्कारों को विविधता की कथित कमी के कारण प्रमुख हस्तियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ा। गोल्डन ग्लोब्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर विजेताओं की घोषणा की है। बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ को गया है।

 

गोल्डन ग्लोबस अवार्ड ।
– फोटो : social media

सरप्राइज करने वाले नाम शामिल 

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ‘विल स्मेथ’ को उनकी फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं इस साल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘टिक टिक बूम’ के लिए ‘ऐंड्रयू गारफील्ड’ को म्यूजिकल व कॉमेडी की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जेरेमी स्ट्रॉन्ग और एरियाना डीबोस ने इस साल गोल्डन ग्लोब्स में बड़ी जीत हासिल की है।

79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
– फोटो : सोशल मीडिया

आइए देखते हैं गोल्डन ग्लोब्स द्वारा डाली गई विजेताओं की लिस्ट:

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल – ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा – निकोल किडमैन

बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा – जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) – जेसन सुदिस्की (टेड लासो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) – ओ योंग सू (स्क्विड गेम)

बेस्ट पिक्चर एनीमेशन – एनकांटो

बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन

बेस्ट पिक्चर ड्रामा – द पॉवर ऑफ द डॉग

बेस्ट डायरेक्टर – जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)

यहां देखें पूरी लिस्ट:

ओ योंग सू
– फोटो : social media

स्क्विड गेम ने मारी बाजी

नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने वाली दक्षिण कोरियाई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम ‘ ने गोल्डन ग्लोब्स में भी खूब धूम मचाई है। इस सीरीज के लिए जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है। 77 वर्षीय अभिनेता ने इस सीरीज में एक बुजुर्ग खिलाड़ी की भूमिका निभाई है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: