बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 14 Jan 2022 04:43 PM IST
सार
Gold Silver Latest Price Update In India: सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 93 रुपये की तेजी के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 93 रुपये की तेजी के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही चांदी भी 59 रुपये की तेजी के साथ 61,005 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,946 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 74.16 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने में कॉमेक्स पर शुक्रवार को 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 93 रुपये की तेजी के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही चांदी भी 59 रुपये की तेजी के साथ 61,005 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,946 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 74.16 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने में कॉमेक्स पर शुक्रवार को 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, bazar news, Bazar News in Hindi, Business news, Business News in Hindi, comodity news, gold news, gold price hikes, gold price latest news, gold rate in india, gold silver latest price, gold silver price update, gold silver rate, gold silver rate in india, india news, news in hindi, silver price up, सोना चांदी, सोने चांदी के दाम