बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Nov 2021 12:45 PM IST
सार
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 0.53 फीसदी टूट गया है। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.30 फीसदी आई है।
सोना-चांदी की कीमत
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
सोने के भाव में 151 रुपये की कमी
बुधवार को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोने का दाम 198 रुपये गिरकर 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने की कीमतें पिछले साल के अगस्त के उच्च स्तर 56,200 रुपये से लगभग 8,830 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हैं। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत पर नजर डालें तो बुधवार को चांदी की कीमत 0.30 की गिरावट के साथ 187 रुपये घटकर 63,036 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अपने शहर में सोने के दाम के लिए इस नंबर पर कॉल करें
आप सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।