बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Fri, 01 Oct 2021 12:46 PM IST
सार
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 46505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 59588 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,754.64 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 22.06 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.9 फीसदी गिरकर 954.51 डॉलर पर था। सोने को पारंपरिक रूप से मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।
अगस्त में रिकॉर्ड 24239 करोड़ रुपये रहा रत्न-आभूषण निर्यात
मालूम हो कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अगस्त, 2021 में बढ़कर रिकॉर्ड 24,239.81 करोड़ रुपये पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के लिए मांग बढ़ने और प्रवेश प्रतिबंधों पर रोक हटने से निर्यात बढ़ा है। अगस्त, 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ और अगस्त, 2019 में 20,793.80 करोड़ रुपये रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, चीन और कई यूरोपीय देशों में मांग बढ़ने से आलोच्य महीने में कट एवं पॉलिश हीरे का निर्यात अगस्त, 2019 के मुकाबले 29.37 फीसदी बढ़कर 15,083.33 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, सोने के आभूषण का निर्यात 15.06 फीसदी घटकर 5,756.54 करोड़ रुपये रहा। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि रत्न एवं आभूषण निर्यात के मोर्चे पर 2021-22 में अब तक स्वस्थ सुधार दिख रहा है।