videsh
General Mobilization in Ukraine: आम लोगों को मैदाने जंग में उतरने का निर्देश, 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 25 Feb 2022 11:38 AM IST
सार
यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपने देश के आम लोगों को भी मैदाने जंग में पहुंचने (General Mobilization) का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आम लोगों की सैनिकों के तौर पर तैनाती का आदेश देते हुए 18 से 60 साल के लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपने देश के आम लोगों को भी मैदाने जंग में पहुंचने (General Mobilization) का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आम लोगों की सैनिकों के तौर पर तैनाती का आदेश देते हुए 18 से 60 साल के लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।
विस्तार
यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपने देश के आम लोगों को भी मैदाने जंग में पहुंचने (General Mobilization) का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आम लोगों की सैनिकों के तौर पर तैनाती का आदेश देते हुए 18 से 60 साल के लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।