कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
डिज्नी प्लस की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर ‘डिज्नी प्लस डे’ की पेशकश हुई। शुक्रवार को डिज्नी + ने कई नए शीर्षको की घोषणा की जो अगले दो सालो के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सामने होंगे। इस प्रोजेक्ट में एनिमेटेड और लाइव एक्शन सीरीज शामिल है जो मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के गठबंधन के साथ नजर आएंगे। वांडा विजन, द फॉल्कन एंड द विंटर सोल्जर, लोकी और व्हाट इफ के बाद अब कई बेहतरीन वेब सीरीज एक बार मार्वेल दर्शकों को सामने पेश करने जा रहा है। मार्वेल 14 सीरीज फैंस के लिए ला रहा है जिसमें से कुछ की जानकारी दर्शकों को पहले से थी लेकिन कुछ नई सीरीज के बारे में शुक्रवार को फैंस को पता चला। तो चलिए आपको बताते हैं मार्वेल की आने वाली नई सीरीज के बारे में।
Marvel Shows: शी हल्क से एक्स मैन 97 तक, डिज्नी प्लस ने की इन 14 नई मार्वेल शोज की घोषणा
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
आजादी को भीख बताकर ट्रोल हो रहीं कंगना रणौत ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। कंगना ने कहा है कि वह अपना पद्मश्री सम्मान लौटा देंगी अगर कोई उन्हें यह बताए कि 1947 में क्या हुआ था। कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। दरअसल कंगना ने अपने विवादित बयान में कहा था कि भारत को 2014 में आजादी मिली थी, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई थी। 1947 में मिली आजादी भीख थी।
कंगना का पलटवार: जो चोर हैं उनकी तो जलेगी, कोई बताए 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई? मैं पद्मश्री वापस कर दूंगी
राम गोपाल वर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई छोड़कर गोवा जा बसे निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ब्लॉकचेन में तेजी से पनप रहे नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) में हिंदी सिनेमा की बोहनी कर दी है। उनकी ये फिल्म एनएफटी मार्केट में 29 करोड़ रुपये में बिकी है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म की इस कीमत में चीन का बाजार शामिल नहीं है जहां ये अगले महीने तकरीबन 20 हजार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का नाम है ‘लड़की’ और इसके चीनी संस्करण का नाम उन्होंने रखा है ‘द ड्रैगन गर्ल’। इसे देश की ऐसी पहली मार्शल आर्ट फिल्म का तमगा भी दिया जा रहा है जिसमें मेन लीड कोई लड़की कर रही है। फिल्म का ड्रैगन टोकन भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
कंगना रणौत एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह है उनका वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली है। कंगना ने एक निजी इंटरव्यू में कहा है “1947 में मिली आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना के इस बयान के बाद उनपर कई जगह केस दर्ज हो चुका है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। वहीं अब राखी सावंत ने भी कंगना का वीडियो साझा कर उन्हें गद्दार बताया है। राखी ने जो वीडियो शेटर किया है उसमें कंगना माइक लेकर बोल रही हैं, लेकिन उनके आवाज की जगह कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो को साझा करते हुए राखी ने लिखा है, देश की गद्दार है दीदी…।
वीडियो: राखी सावंत ने कंगना को कहा ‘गद्दार’, 1947 में देश को मिली आजादी को बताया था ‘भीख’
आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल चुकी है लेकिन हर शुक्रवार उसे एनसीबी के सामने पेश होना होता है। अदालत द्वारा जमानत की शर्तों में यह एक बात भी शामिल है। ऐसे में शुक्रवार को आर्यन खान एनसीबी दफ्तर पहुंचा था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित शाम को भी आर्यन खान मुंबई की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के सामने पेश हुआ जहां इस मामले में उसका बयान दर्ज किया गया। शुक्रवार को दिन में एनसीबी के सामने हाजिरी लगाने के बाद आर्यन ने एसआईटी के सामने भी पेशकश दर्ज की। रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन से एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर जनरल संजय कुमार सिंह ने करीब आधी रात तक सवाल जवाब किए।