स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 29 Jan 2022 10:46 PM IST
सार
दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर में पेरू की यह लगातार तीसरी जीत है। अब उसका सामना मंगलवार को तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर से होगा
पेरू फूटबॉल टीम
– फोटो : social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
एडिसन फ्लोरेस के 85वें मिनट में किए गए गोल की मदद से पेरू ने कोलंबिया को 1- 0 से हराकर लगातार दूसरे फुटबॉल विश्व कप में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया।
दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर में पेरू की यह लगातार तीसरी जीत है। अब उसका सामना मंगलवार को तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर से होगा, जिसमें जीतने पर वह विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
इक्वाडोर के बाद उसे उरूग्वे और पराग्वे से खेलना है। वहीं कोलंबिया को अब मंगलवार को दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना का सामना करना है।
अन्य मैचों में विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुकी वेनेजुएला ने बोलिविया को 4-1 से हराया । सोलोमन रोंडन ने 25वें, 35वें और 67वें मिनट में गोल किए।