न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार संभव
Updated Thu, 25 Nov 2021 07:07 PM IST
सार
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के बैन की खबरों के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दुनिया के बाकी देशों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या नियम हैं?
क्रिप्टोकरेंसी
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत में 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 पेश किया जाएगा। इसे संसद में सत्र के दौरान पेश होने वाले बिलों की सूची में नामित किया गया है। इस बिल के तहत भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी होने वाली आधिकारिक वर्चुअल करेंसी के लिए ढांचा तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से निजी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बिल जारी होने की खबर के बाद से क्रिप्टो मार्केट में भूचाल आ चुका है। अधिकतर क्रिप्टो क्वाइन 20 से 30 फीसदी गिरावट पर चल रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम जानते हैं कि दुनिया के बाकी देशों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या नियम हैं? वहां इसका लेन-देन आदि में कैसे किया जा रहा है?