Tech
Exclusive: itel A27 भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6,000 रुपये से कम होगी कीमत, जानें फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 02 Feb 2022 04:21 PM IST
सार
tel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन मिलेगा। itel A27 को 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक फोन में 5.45 इंच की IPS डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 960×480 पिक्सल होगा। इसके अलावा itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन मिलेगा। itel A27 को 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
सामने आई फोन की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि आईटेल के इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और AI का सपोर्ट मिलेगा। फोन को सिल्वर और ग्रीन दो कलर में पेश किया जाएगा। फोन के फ्रंट में नॉच मिलेगा।
इससे पहले सितंबर में आईटेल ने itel Vision 2S को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। itel Vision 2S के लिए कंपनी ने Live Life Big Size स्लोगन का इस्तेमाल किया है। itel Vision 2S के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है। बता दें कि यह नया फोन itel Vision 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये है।
विस्तार
अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक फोन में 5.45 इंच की IPS डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 960×480 पिक्सल होगा। इसके अलावा itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन मिलेगा। itel A27 को 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
सामने आई फोन की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि आईटेल के इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और AI का सपोर्ट मिलेगा। फोन को सिल्वर और ग्रीन दो कलर में पेश किया जाएगा। फोन के फ्रंट में नॉच मिलेगा।
इससे पहले सितंबर में आईटेल ने itel Vision 2S को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। itel Vision 2S के लिए कंपनी ने Live Life Big Size स्लोगन का इस्तेमाल किया है। itel Vision 2S के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है। बता दें कि यह नया फोन itel Vision 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये है।