शबाना आजमी को निर्देशक सत्यजीत रे से अपने दौर की सबसे नाटकीय अभिनेत्री का तमगा हासिल है। अभिनय की दुनिया में आने की भी उनकी दिलचस्प कहानी है। उन्हें खुशी है कि अब सिनेमा के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और इसका असर आने वाले दिनों में इसकी कहानियों पर भी जरूर पड़ेगा। अपनी नई वेब सीरीज ‘द एम्पायार’ के अलावा शबाना अपनी अंग्रेजी फिल्म ‘‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?’ में एमा टॉमसन के साथ काम करने को लेकर भी खासी उत्साहित हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग की सीरीज ‘हेलो’ का जिक्र भी उन्होंने इस दौरान किया। शबाना ने अपने 47 साल के अभिनय सफर के तमाम किस्से और कहानियां सुनाईं हैं ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल को इस एक्सक्लूसिव बातचीत में।
EXCLUSIVE: 47 साल चलेगा अभिनय करियर कभी सोचा न था, जया की डिप्लोमा फिल्म देख बनी अभिनेत्री: शबाना
By
Posted on