Sports
English Premier League: रोनाल्डो के गोल से जीता यूनाइटेड, मैनचेस्टर ने बर्नले को 3-1 से किया पराजित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 31 Dec 2021 11:31 PM IST
सार
स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में ही गोल कर यूनाइटेड को बढ़त दिला दी थी। वहीं बेन मी (27वें मिनट) के आत्मघाती गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्कोर 2-0 कर दिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में ही गोल कर यूनाइटेड को बढ़त दिला दी थी। वहीं बेन मी (27वें मिनट) के आत्मघाती गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्कोर 2-0 कर दिया। इसके आठ मिनट बाद ही रोनाल्डो (35वें मिटन) ने यूनाइटेड की बढ़त 3-0 कर दी। रोनाल्डो इस सत्र की सभी प्रतियोगिताओं में कुल 14 गोल कर चुके हैं। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया।
शीर्ष छह में वापसी
इस जीत से मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने शीर्ष छह में वापसी की है। उसके 18 मैचों में नौवीं जीत है 31 अंक हो गए हैं। वेस्ट हैम के भी यूनाइटेड के बराबर अंक है लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह पांचवें स्थान पर है।
विस्तार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सत्र के आठवें गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बर्नले को 3-1 से पराजित किया। मैच के चारों गोल शुरुआती 38 मिनट में हुए। जनवरी के बाद लीग में यह पहला मौका है जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तीनों गोल पहले हाफ में दागे। वहीं यह हाल में टीम से जुड़ने वाले नए मुख्य कोच राल्फ रांगनिक के मार्गदर्शन में सबसे बड़ी जीत है और टीम आठ मैचों से अजेय है।
स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में ही गोल कर यूनाइटेड को बढ़त दिला दी थी। वहीं बेन मी (27वें मिनट) के आत्मघाती गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्कोर 2-0 कर दिया। इसके आठ मिनट बाद ही रोनाल्डो (35वें मिटन) ने यूनाइटेड की बढ़त 3-0 कर दी। रोनाल्डो इस सत्र की सभी प्रतियोगिताओं में कुल 14 गोल कर चुके हैं। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया।
शीर्ष छह में वापसी
इस जीत से मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने शीर्ष छह में वापसी की है। उसके 18 मैचों में नौवीं जीत है 31 अंक हो गए हैं। वेस्ट हैम के भी यूनाइटेड के बराबर अंक है लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह पांचवें स्थान पर है।