Sports
Dubai Tennis Championships: सानिया मिर्जा का जोरदार प्रदर्शन बरकरार, 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अपनी जोड़ीदार लूसी हरडेका के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 16 Feb 2022 05:32 PM IST
सार
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार लूसी हरडेका के साथ दुबई टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार ने मिलकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के महिलाओं के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चान हाओ-चिंग और नीदरलैंड की डेमी शूर्स को 7-6, 5-7, 11-9 से मात दी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सानिया और हरडेका को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की शुको आओयामा और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिच से होगा।
सानिया ने इससे पहले 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड के साथ यहां खिताब जीता था। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सानिया ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगीं।
विस्तार
सानिया और हरडेका को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की शुको आओयामा और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिच से होगा।
सानिया ने इससे पहले 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड के साथ यहां खिताब जीता था। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सानिया ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगीं।