स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 17 Oct 2021 10:31 PM IST
सार
भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ मुकाबले में नॉकआउट जीत दर्ज की।
ख़बर सुनें
विस्तार
It was amazing night yesterday🥊
Q-Who’s next ?
Ans- @amirkingkhan 👊@FarOutAkhtar @vineetkumar_s @IAmVarunTej @arya_offl @expo2020dubai @DubaiPressClub pic.twitter.com/MJ4sKnbAEm— Neeraj Goyat (@GoyatNeeraj) October 17, 2021
गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।’
एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।