Sports

Dubai Fight Night: नीरज गोयत ने कांगो के मुक्केबाज को किया चारों खाने चित, 'नॉकआउट' पंच से जीता मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 17 Oct 2021 10:31 PM IST

सार

भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ मुकाबले में नॉकआउट जीत दर्ज की। 
 

ख़बर सुनें

भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ मुकाबले में नॉकआउट जीत दर्ज की। गोयत ने ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान द्वारा समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ नीरज के वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से अजेय रहने का क्रम जारी है। 
 

गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।’

एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।

विस्तार

भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ मुकाबले में नॉकआउट जीत दर्ज की। गोयत ने ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान द्वारा समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ नीरज के वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से अजेय रहने का क्रम जारी है। 

 

गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।’

एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
Desh

विश्व खाद्य दिवस आज: देश में हर साल 40 फीसदी खाना होता है खराब, 20 करोड़ रोज सोते हैं भूखे

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
14
Astrology

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

12
Desh

एनएसजी का 37वां स्थापना दिवस: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बोले- सुरक्षाबल ड्रोन और हवाई हमलों के लिए खुद को तैयार रखें

12
Desh

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी के सामने हाजिर नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस, तीसरा समन भेजकर आज फिर बुलाया

To Top
%d bloggers like this: