Tech
Dizo Watch 2 Sports की पहली सेल आज, 2,499 रुपये वाली इस वॉच को 1,999 रुपये में खरीदने का मौका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 08 Mar 2022 11:46 AM IST
सार
नई वॉच पिछले साल लॉन्च हुए Dizo Watch 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। Dizo ने बहुत ही कम समय में भारतीय वियरेबल मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Dizo के एक बयान के मुताबिक महज 40 दिनों में Dizo Watch 2 के एक लाख यूनिट की बिक्री हुई है। आज यानी 8 मार्च को Dizo Watch 2 Sports की पहली सेल है। Dizo Watch 2 Sports में 1.69 इंच की कलर TFT टच स्क्रीन है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है। Dizo Watch 2 Sports को छह कलर में खरीदा जा सकेगा। वाटर रेसिस्टेंट के लिए Dizo Watch 2 Sports को 5ATM की रेटिंग मिली है।
Dizo Watch 2 Sports की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे फ्लिपकार्ट से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Dizo Watch 2 Sports की बिक्री 8 मार्च यानी आज से फ्लिपकार्ट से होगी। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी। Dizo Watch 2 Sports को क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डेन पिंक, ओसियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
हेल्थ फीचर्स के तौर पर Dizo Watch 2 Sports में रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेंसुरेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी। वॉच के जरिए कॉल को रिजेक्ट या म्यूट किया जा सकेगा। वॉच के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा और कैमरा पर भी कंट्रोल होगा।
विस्तार
Dizo के एक बयान के मुताबिक महज 40 दिनों में Dizo Watch 2 के एक लाख यूनिट की बिक्री हुई है। आज यानी 8 मार्च को Dizo Watch 2 Sports की पहली सेल है। Dizo Watch 2 Sports में 1.69 इंच की कलर TFT टच स्क्रीन है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है। Dizo Watch 2 Sports को छह कलर में खरीदा जा सकेगा। वाटर रेसिस्टेंट के लिए Dizo Watch 2 Sports को 5ATM की रेटिंग मिली है।