Entertainment

Defamation Suit On Netflix: नेटफ्लिक्स पर दायर हुआ मुकदमा, शतरंज खिलाड़ी ने लगाया मानहानि का आरोप

ख़बर सुनें

जॉर्जियाई के शतरंज विश्व चैंपियन नाना ग्रैप्रिंडाशविली ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी का कहना है कि एक हिट टीवी शो ‘द क्वीन्स गैम्बिट’ के एक एपिसोड में उन्हें बदनाम किया गया था। उनका चित्रण एक सेक्सिस्ट के रूप में किया गया था।

नेटफ्लिक्स के खिलाफ लगाया यह इल्जाम
शतरंज के ग्रैंडमास्टर 80 वर्षीय नोना गैप्रिंडाशविली ने मुकदमा दायर करते हुए यह दावा किया है कि सीरीज में उनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने एक डायलॉग में कहा है कि मैं अपने करियर में “कभी पुरुषों का सामना नहीं किया” जो की उन्हें “बेहद सेक्सिस्ट और कमजोर” प्रदर्शित कर रहा है। बता दें कि नोना ने 1968 तक दर्जनों पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है और उनमें से 28 को हराया भी है।

नेटफ्लिक्स ने अपने बचाव में दिया यह तर्क
वहीं नेटफ्लिक्स के वकील ने कहते हैं कि यह सीरीज काल्पनिक है और इसे अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन द्वारा कवर किया गया है। यानी यह फ्रीडम ऑफ स्पीच के अंतर्गत आएगा। इसलिए इस मुकदमे को खारिज कर देना चाहिए।

न्यायाधीश ने खारिज किया प्रस्ताव
हालांकि न्यायाधीश वर्जीनिया फिलिप्स ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि सीरीज का काल्पनिक होना नेटफ्लिक्स को मानहानि के केस से नहीं बचा सकता। यदि सीरीज में मानहानि के तत्व मौजूद हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी।

किस पर आधारित है द क्वीन्स गैम्बिट?
बता दें कि आन्या टेलर-जॉय अभिनीत ‘द क्वीन्स गैम्बिट’, वाल्टर टेविस के 1983 के उपन्यास पर आधारित है। इसमें एक अनाथ युवा कहानी बताई गई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी शतरंज खिलाड़ी बन जाती हैं। इसमें केंद्रीय चरित्र बेथ हार्मन काल्पनिक है, वहीं नोना गैप्रिंडाशविली सहित कई वास्तविक जीवन के शतरंज के पात्र हैं।

कौन है नोना?
नोना 1978 में ग्रैंडमास्टर के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के खिताब से सम्मानित होने वाली पहली महिला थीं। वह 1962-78 तक महिला विश्व शतरंज चैंपियन थीं।

जॉर्जियाई के शतरंज विश्व चैंपियन नाना ग्रैप्रिंडाशविली ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी का कहना है कि एक हिट टीवी शो ‘द क्वीन्स गैम्बिट’ के एक एपिसोड में उन्हें बदनाम किया गया था। उनका चित्रण एक सेक्सिस्ट के रूप में किया गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: