टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 27 Aug 2021 11:17 AM IST
सार
Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है।
क्रॉसबीट ने अपनी ऑर्बिट सीरीज स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के ठीक एक दिन बाद नई स्मार्टवॉच Crossbeats Ignite S3 को भारत में पेश कर दिया है। Crossbeats Ignite S3 स्क्वॉयर डायल के साथ आती है। इसमें 1.7 इंच की डिस्प्ले है। Crossbeats Ignite S3 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है यानी आप इस स्मार्टवॉच से बात भी कर सकते हैं।
Crossbeats Ignite S3 की कीमत और फीचर्स
Crossbeats Ignite S3 1.7 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है। Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है। इस वॉच में ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है।
इस वॉच को कार्बन ब्लैक, आईस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है। Crossbeats Ignite S3 की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन यदि आप स्पोर्ट्स स्ट्रैप के साथ खरीदते हैं आपको 5,499 रुपये खर्च करने होंगे। 30 अगस्त से Crossbeats Ignite S3 को अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।
विस्तार
क्रॉसबीट ने अपनी ऑर्बिट सीरीज स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के ठीक एक दिन बाद नई स्मार्टवॉच Crossbeats Ignite S3 को भारत में पेश कर दिया है। Crossbeats Ignite S3 स्क्वॉयर डायल के साथ आती है। इसमें 1.7 इंच की डिस्प्ले है। Crossbeats Ignite S3 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है यानी आप इस स्मार्टवॉच से बात भी कर सकते हैं।
Crossbeats Ignite S3 की कीमत और फीचर्स
Crossbeats Ignite S3 1.7 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है। Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है। इस वॉच में ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है।
इस वॉच को कार्बन ब्लैक, आईस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है। Crossbeats Ignite S3 की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन यदि आप स्पोर्ट्स स्ट्रैप के साथ खरीदते हैं आपको 5,499 रुपये खर्च करने होंगे। 30 अगस्त से Crossbeats Ignite S3 को अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...