Tech

सुरक्षा में सेंध: Microsoft Azure के हजारों यूजर्स का डाटा लीक, कंपनी ने कहा- जल्द करें पासवर्ड चेंज

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 27 Aug 2021 09:47 AM IST

सार

सिक्योरिटी कंपनी Wiz की टीम ने इस डाटा लीक के बारे में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि वह Microsoft Azure के हजारों यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।

ख़बर सुनें

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड कंप्यूटिंग Microsoft Azure के हजारों यूजर्स का डाटा लीक हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट को भी इसकी जानकारी हो गई है और कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को इस डाटा लीक को लेकर चेतावनी दी है। एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा है कि इस डाटा लीक के बाद हैकर्स Microsoft Azure यूजर्स के डाटा को पढ़ सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है और मेन डाटाबेस को डिलीट भी कर सकता है।

Microsoft Azure के Cosmos DB डाटाबेस में एक कमी के कारण यह सेंध लगी है। सिक्योरिटी कंपनी Wiz की टीम ने इस डाटा लीक के बारे में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि वह Microsoft Azure के हजारों यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकती है। बता दें कि Wiz में Ami Luttwak चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं जो कि पहले माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सिक्योरिटी ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। Luttwak के मुताबिक Azure के सेंट्रल डाटाबेस में खामी थी।


फोटो-wiz

इस डाटा लीक के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्राहकों को पासवर्ड बदलने के लिए ई-मेल किया है, क्योंकि कंपनी खुद ऐसा नहीं कर सकती है। Microsoft Azure में इस खामी के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने Wiz को 40,000 डॉलर देने का एलान किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में Wiz को एक ई-मेल भी भेजा है।

इस डाटा लीक को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा है कि इस खामी को तत्काल प्रभाव से दूर कर दिया गया है और हमारे कस्टमर और उनका डाटा सुरक्षित है। हम उन सिक्योरिटी रिसर्चर्स का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस बड़ी खामी के बारे में हमें आगाह किया। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्राहकों से कहा है कि Wiz के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी के पास यूजर्स का डाटा नहीं है।

विस्तार

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड कंप्यूटिंग Microsoft Azure के हजारों यूजर्स का डाटा लीक हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट को भी इसकी जानकारी हो गई है और कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को इस डाटा लीक को लेकर चेतावनी दी है। एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा है कि इस डाटा लीक के बाद हैकर्स Microsoft Azure यूजर्स के डाटा को पढ़ सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है और मेन डाटाबेस को डिलीट भी कर सकता है।

Microsoft Azure के Cosmos DB डाटाबेस में एक कमी के कारण यह सेंध लगी है। सिक्योरिटी कंपनी Wiz की टीम ने इस डाटा लीक के बारे में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि वह Microsoft Azure के हजारों यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकती है। बता दें कि Wiz में Ami Luttwak चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं जो कि पहले माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सिक्योरिटी ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। Luttwak के मुताबिक Azure के सेंट्रल डाटाबेस में खामी थी।


फोटो-wiz

इस डाटा लीक के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्राहकों को पासवर्ड बदलने के लिए ई-मेल किया है, क्योंकि कंपनी खुद ऐसा नहीं कर सकती है। Microsoft Azure में इस खामी के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने Wiz को 40,000 डॉलर देने का एलान किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में Wiz को एक ई-मेल भी भेजा है।

इस डाटा लीक को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा है कि इस खामी को तत्काल प्रभाव से दूर कर दिया गया है और हमारे कस्टमर और उनका डाटा सुरक्षित है। हम उन सिक्योरिटी रिसर्चर्स का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस बड़ी खामी के बारे में हमें आगाह किया। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्राहकों से कहा है कि Wiz के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी के पास यूजर्स का डाटा नहीं है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: