videsh
COVID-19: सिंगापुर ने मिले 10244 कोरोना के नए मामले, तीन की मौत
वर्ल्ड डेस्क, सिंगापुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 20 Mar 2022 02:45 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 से तीन मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,194 हो गई।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में से 2,241 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) परीक्षणों और 8,003 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) परीक्षणों के माध्यम से लगाया गया। वर्तमान में अस्पतालों में कुल 1,130 मामले हैं, जिनमें से 27 मामले गहन देखभाल इकाइयों में हैं।
विस्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में से 2,241 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) परीक्षणों और 8,003 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) परीक्षणों के माध्यम से लगाया गया। वर्तमान में अस्पतालों में कुल 1,130 मामले हैं, जिनमें से 27 मामले गहन देखभाल इकाइयों में हैं।