Sports
Cincinnati Open: महिला-पुरुष सिंगल्स में बार्टी और ज्वेरेव ने किया कमाल, खिताबी मुकाबला जीत रचा इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिनसिनाटी
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 23 Aug 2021 08:48 AM IST
सार
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सिनसिनाटी ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में एंड्री रुबलेव को शिकस्त दी। वहीं महिला एकल का खिताब एश्ले बार्टी के नाम रहा जिन्होंने खिताबी मुकाबले में जिल टिचमैन को हराया।
सिनसिनाटी ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतने के बाद ज्वेरेव
– फोटो : twitter @CincyTennis
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हाल ही टोक्यो ओलंपिक में खिताबी मुकाबला जीतने वाले 24 वर्षीय ज्वेरेव अब लगातार 11 मैच जीत चुके हैं। सिनसिनाटी में खिताबी जीत के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बार अमेरिकी ओपन के लिए जबरदस्त तैयारी की है। बीते साल यूएस ओपन में उन्हें डोनिमिक थिएम के आगे फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिकी ओपन की शुरुआत एक हफ्ते बाद होगी।
सिनसिनाटी ओपन फाइनल में दूसरे सेट में एक बार ज्वेरेव पिछड़ते नजर आए। ऐसे समय में रुबलेव ने दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त बना ली थी। लेकिन ज्वेरेव ने शानदार वापसी करते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह ज्वेरेव का कुल मिलाकर पांचवां मास्टर्स खिताब है वहीं इस साल उन्होंने दूसरी बार मास्टर्स खिताब जीता है।
एश्ले बार्टी के नाम रहा महिला सिंगल्स का खिताब
विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सिनसिनाटी ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। इस साल विंबलडन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने इस मुकाबले में शुरु से ही अपने प्रतिद्वंदी पर पकड़ बना ली। इस साल बार्टी की यह पांचवीं खिताबी जीत है।
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बार्टी ने कहा, यह मेरे लिेए बहुत ही बेहतरीन सप्ताह रहा है और प्रत्येक मैच के बाद प्रदर्शन बेहतर हुआ है, आज मैं खुद पर भरोसा करने और आत्मविश्वास के साथ खेलने में सक्षम थी जो एक बड़े फाइनल में महत्वपूर्ण था, मैं यहां सिनसिनाटी की विषम परिस्थितियों में मैच जीत न्यूयॉर्क जाने के लिए उत्साहित हूं।
विस्तार
हाल ही टोक्यो ओलंपिक में खिताबी मुकाबला जीतने वाले 24 वर्षीय ज्वेरेव अब लगातार 11 मैच जीत चुके हैं। सिनसिनाटी में खिताबी जीत के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बार अमेरिकी ओपन के लिए जबरदस्त तैयारी की है। बीते साल यूएस ओपन में उन्हें डोनिमिक थिएम के आगे फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिकी ओपन की शुरुआत एक हफ्ते बाद होगी।
🏆#CincyTennis | @AlexZverev pic.twitter.com/ZL4fxHdLjH
— Western & Southern Open (@CincyTennis) August 22, 2021
सिनसिनाटी ओपन फाइनल में दूसरे सेट में एक बार ज्वेरेव पिछड़ते नजर आए। ऐसे समय में रुबलेव ने दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त बना ली थी। लेकिन ज्वेरेव ने शानदार वापसी करते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह ज्वेरेव का कुल मिलाकर पांचवां मास्टर्स खिताब है वहीं इस साल उन्होंने दूसरी बार मास्टर्स खिताब जीता है।
एश्ले बार्टी के नाम रहा महिला सिंगल्स का खिताब
विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सिनसिनाटी ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। इस साल विंबलडन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने इस मुकाबले में शुरु से ही अपने प्रतिद्वंदी पर पकड़ बना ली। इस साल बार्टी की यह पांचवीं खिताबी जीत है।
Sweet Cincy smiles 🏆😁#CincyTennis pic.twitter.com/S9ThkXEcp8
— Western & Southern Open (@CincyTennis) August 22, 2021
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बार्टी ने कहा, यह मेरे लिेए बहुत ही बेहतरीन सप्ताह रहा है और प्रत्येक मैच के बाद प्रदर्शन बेहतर हुआ है, आज मैं खुद पर भरोसा करने और आत्मविश्वास के साथ खेलने में सक्षम थी जो एक बड़े फाइनल में महत्वपूर्ण था, मैं यहां सिनसिनाटी की विषम परिस्थितियों में मैच जीत न्यूयॉर्क जाने के लिए उत्साहित हूं।