Sports
Chess: सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में कौस्तव ने अधिबान को ड्रॉ पर रोका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 02:58 AM IST
सार
सफेद मोहरों से खेल रहे अधिबान 73 चाल के बाद पश्चिम बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए।
चेस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सफेद मोहरों से खेल रहे अधिबान 73 चाल के बाद पश्चिम बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए। मैच में तेलंगाना के दूसरे वरीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर रेलवे के सयंतन दास को हराया।
वह पीएसपीबी के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता, तमिलनाडु के डी गुकेश, दिल्ली के आर्यन चोपड़ा, तेलंगाना के हर्षा भारत कोटि, रेलवे के रवि तेजा, पश्चिम बंगाल के उत्सव चटर्जी और ए विश्वास के संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
ये सभी ने अपनी अब तक तीनों बाजियां जीती हैं। वहीं अभिजीत ने रेलवे के पी श्याम निखिल को हराया। गुकेश, आर्यन व हर्षा ने समद शेटे, अनुज और हर्षद एस को मात दी।
विस्तार
पश्चिम बंगाल के अंतरराष्ट्रीय मास्टर कौस्तव चटर्जी ने 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पीएसपीबी के शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर बी अधिबान को ड्रॉ पर रोका।
सफेद मोहरों से खेल रहे अधिबान 73 चाल के बाद पश्चिम बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए। मैच में तेलंगाना के दूसरे वरीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर रेलवे के सयंतन दास को हराया।
वह पीएसपीबी के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता, तमिलनाडु के डी गुकेश, दिल्ली के आर्यन चोपड़ा, तेलंगाना के हर्षा भारत कोटि, रेलवे के रवि तेजा, पश्चिम बंगाल के उत्सव चटर्जी और ए विश्वास के संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
ये सभी ने अपनी अब तक तीनों बाजियां जीती हैं। वहीं अभिजीत ने रेलवे के पी श्याम निखिल को हराया। गुकेश, आर्यन व हर्षा ने समद शेटे, अनुज और हर्षद एस को मात दी।