स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 18 Dec 2021 12:31 PM IST
सार
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और 20 वर्षीय युवा शटलर लक्ष्य सेन के बीच यहां मेड्रिड में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में खिलाड़ी मुकाबले में पहुंचेगा तो वहीं हारने वाला खिलाड़ी भी कांस्य पदक अपने नाम करेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
इससे पहले शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियो ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर इतिहास रचा। किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन दोनों पहली बार विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे और अपने पदक पक्के किए। पहले 12वें वरीय श्रीकांत ने नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ पर क्वार्टरफाइनल में महज 26 मिनट में 21-8, 21-7 से जीत हासिल की। इसके बाद गैरवरीयता प्राप्त सेन ने अपने जुझारूपन का शानदार नमूना पेश करते हुए क्वार्टर फाइनल में चीन के जुन पेंग झाओ को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-15, 15-21, 22-20 से हराया।
𝐁𝐈𝐆 𝐃𝐀𝐘 💥
2️⃣ MS shuttlers- @srikidambi & @lakshya_sen who ensured record breaking medals for 🇮🇳 at #BWFWorldChampionships2021 will lock horns against each other in the historic semifinal 👊
All the best boys 💪#WorldChampionships2021#Badminton pic.twitter.com/NBb8gCMCAm
— BAI Media (@BAI_Media) December 18, 2021
गौरतलब है कि लक्ष्य और श्रीकांत से पहले दिग्गज प्रकाश पादुकोण (1983 में कांस्य पदक) और बी साई प्रणीत (2019 में कांस्य पदक) ने ही इस चैंपियनशिप में पदक जीते थे। वहीं महिलाओं में सिंधु ने पांच पदक जीते हैं जबकि साइना नेहवाल के नाम दो पदक हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी 2011 में कांस्य पदक जीता था।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
बात करें दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की तो लक्ष्य और श्रीकांत आज तक कभी भी एक-दूसरे से नहीं टकराए हैं और यह पहला मौका होगा जब दोनों के बीच भिड़ंत होगी।
विश्व चैंपियनशिप का सफर
श्रीकांत ने पहले पाब्लो एबीएन, ली शी फेंग, लू गुआंग जू और फिर क्वार्टरफाइनल में मार्क कालजोऊ को हराया। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक सेट ही गंवाया है। वहीं लक्ष्य के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्हें पहले दौर में वॉकओवर मिला, इसके बाद उन्होंने 15वीं रैंकिंग वाले केंटा निशिमोतो, केविन कोर्डोन और फिर झाओ जूं पेंग को हराया। लक्ष्य को कई बार संघर्ष भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने से मजबूत रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराकर वापसी की।
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। ऐसे में मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी+हॉटस्टार एप का सहारा लिया जा सकता है।