ऑनलाइन क्लास के कारण पिछले दो सालों में टैबलेट की मांग बढ़ी है। सैमसंग से लेकर लावा और लेनोवो तक ने अपने कई टैबलेट बाजार में उतारे हैं। रियलमी ने भी भारतीया बाजार के टैबलेट मार्केट में सस्ते टैब के साथ एंट्री की है। इस वक्त 20,000 रुपये का मार्केट ट्रेंड में है। इस रेंज में आपको सिम कार्ड और वाई-फाई वाले दोनों तरह के टैबलेट मिल जाएंगे। यदि आप भी किसी सस्ते टैबलेट की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। इस रिपोर्ट में हम 20 हजार रुपये की रेंज में टॉप-5 टैबलेट के बारे में बताएंगे।
Nokia T20
Nokia T20 में 2K डिस्प्ले दी गई है और 8200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे लेकर 15 घंटों की वेब ब्राउजिंग का दावा किया गया है। Nokia T20 के साथ स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी दिया गया है। नए टैब को लेकर एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि दो साल फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का मौका मिलेगा और तीन साल तक हर महीने मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Nokia T20 की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत Wi-Fi वेरियंट और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और Nokia T20 के 4G मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A8
Samsung Galaxy Tab A8 को खासतौर पर ऑनलाइन क्लास और इंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 7040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Galaxy Tab A8 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज (WiFi) की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं वाई-फाई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं टैब के LTE के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं एलटीई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच की डिस्प्ले है। इसमें चार स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस टैब में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकता है। इसे 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में खरीदा जा सकेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Lenovo Tab K10
Lenovo Tab K10 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इस टैब में 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले दी गई है। Lenovo Tab K10 में मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में स्टोरेज बढ़ाने के लिए मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है। Lenovo Tab K10 के Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं। इस टैब में मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme Pad
Realme Pad में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है। रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है। Realme Pad की के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme Pad में 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की क्विक चार्जिंग से लैस है।