बीएसएनएल ने लॉन्च किया एक टीबी डेटा का प्लान (प्रतिकात्मक तस्वीर)
– फोटो : i stock
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों को बड़ा तोहफा मिला है। बीएसएनएल ने अपने 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को रेगुलाइज अब कर दिया है। इस प्लान के तहत 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1 टीबी तक हाई-स्पीड डेटा दिया जाएग। फेयर-यूज-पॉलिसी यानी एफयूपी (1 टीबी) डेटा की खपत होने के बाद, इसकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाएगी। मतलब अगर आपने प्लान की वैधता खत्म होने से पहले ही 1 टीबी डेटा का यूज कर लिया तो इसकी स्पीड कम कर दी जाएगी। इससे पहले ये प्लान 200 जीबी डेटा के साथ 50 एमबीपीएस की स्पीड ऑफर कर रहा था। इसकी डेटा लिमिट को बढ़ाकर 1 टीबी कर दिया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ यूजर्स को एक मुफ्त वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी दिया जा रहा है। जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बीएसएनएल ने लॉन्च किया एक टीबी डेटा का प्लान (प्रतिकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
- केरल टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021 में बीएसएनएल ने अपने 100जीबी डेटा के साथ पैन इंडिया 499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश को हटा दिया था। जिसे बाद में 200 जीबी डेटा के साथ केवल केरल में ही राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम ने 499 रुपये में प्लान की पेशकर की थी।
बीएसएनएल ने लॉन्च किया एक टीबी डेटा का प्लान (प्रतिकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
- वहीं एक अन्य रिपोर्ट ने 499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के नियमितीकरण की पुष्टि है, जिसे अब एक टीबी व अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश करेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लान को केवल केरल टेलीकॉम सर्कल के लिए ही पेश किया गया है।
बीएसएनएल ने लॉन्च किया एक टीबी डेटा का प्लान (प्रतिकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
- वहीं अगर आप केरल के रहने वाले नहीं हैं तो इसके विकल्प के रूप में आप भारती एयरटेल के 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को ले सकते हैं। लेकिन ये बीएसएनएल के प्लान के मुकाबले कम स्पीड ऑफर करता है। हालांकि एयरटेल का ये प्लान 3.3 टीबी मंथली एफयूपी डेटा के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स देता है। वहीं ये 40 एमबीपीएस की स्पीड के साथ आता है।
बीएसएनएल ने लॉन्च किया एक टीबी डेटा का प्लान (प्रतिकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
- यदि आप 40 एमबीपीएस की स्पीड के साथ काम कर सकते हैं तो यही ऑप्शन आपके लिए सही साबित हो सकता है, लेकिन अगर आप केरल में ही रहते हैं। तो आप बीएसएनएल के प्लान के हाइ स्पीड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
airtel recharge plan, best internet pack for work from home, best recharge plan for work from home, bsnl, bsnl broadband connection, bsnl broadband plans, bsnl recharge, bsnl validity recharge, jio recharge plan, बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान 2020, बीएसएनएल रिचार्ज प्लान