Entertainment

Birthday Special: कैसेट बेचने वाले जयंतीलाल जडा कैसे बने ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के निर्माता, जानें उनकी कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 31 Mar 2022 11:29 PM IST

सार

आज पेन मूवीज और रेन मरुधर एंटरटेनमेंट के मुखिया जयंतीलाल जडा का जन्मदिन है।  ‘आरआरआर’ की सफलता तो आपने देखी ही है, लेकिन इसका निर्माण करने वाले जयंतीलाल जडा के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। आज हम आपको उनके जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

ख़बर सुनें

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और आलिया भट्ट स्टरर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता तो आपने देखी ही है, लेकिन इन फिल्मों का निर्माण करने वाले जयंतीलाल जडा के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले जयंतीलाल अपने शुरुआती दिनों में शादियों में फोटो खींचा करते थे। यहीं नहीं इसके बाद उन्होंने फिल्मों की कैसेट बेचना शुरू किया। आज पेन मूवीज और रेन मरुधर एंटरटेनमेंट के मुखिया जयंतीलाल जडा अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो इस मौके पर हम आपको जयंतीलाल के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

जयंतीलाल का जन्म 31 मार्च 1962 को गुजरात के गांव लकडिया में हुआ था। उनके पिता घाटकोपर में किराना स्टोर चलाते थे। उन्होंने दसवीं कक्षा तक गुजराती माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की, जिसके बाद एक दुकान पर बैठने लगे। इसके दो साल बाद उन्होंने वीडियो लाइब्रेरी शुरू की। उस समय, एक वीडियो कैसेट 10 रुपये में किराए पर लिया जाता था, जो उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी।

उन्हें मालूम था कि एक दिन वह कुछ बड़ा जरूर करेंगे इसलिए उन्होंने धीरूभाई शाह की मदद से कॉपीराइट के बारे में जाना और अपनी वीडियो को क्रेडिट देने लगे। इसके बाद कुछ ऐसे हालात पैदा हुआ कि वह दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने खुद वीडियो के लिए कॉपीराइट लेना शुरू कर दिया। एस्क्वायर वीडियो से हीरा सेठ ने उन्हें पूरे भारत के अधिकार खरीदने में मदद की।

इसके बाद उन्होंने डीडी से तीन घंटे के स्लॉट खरीदे और ‘शोले’ को टीवी पर दिखाया। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, लेकिन वह सफल रहे। ‘शोले’ के जरिए उन्होंने पैसा और नाम दोनों कमाए। जयंतीलाल जडा ने ही दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब करके सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन शुरू किया था।

आपको बता दें कि बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपने सारे काम की कमान अपने बेटे को सौंप दी, लेकिन वह फिर लौटे और अब उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अब उनकी द्वारा निर्मित ‘अटैक’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी और रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के साथ बैजू बावरा भी कर रहे हैं।

विस्तार

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और आलिया भट्ट स्टरर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता तो आपने देखी ही है, लेकिन इन फिल्मों का निर्माण करने वाले जयंतीलाल जडा के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले जयंतीलाल अपने शुरुआती दिनों में शादियों में फोटो खींचा करते थे। यहीं नहीं इसके बाद उन्होंने फिल्मों की कैसेट बेचना शुरू किया। आज पेन मूवीज और रेन मरुधर एंटरटेनमेंट के मुखिया जयंतीलाल जडा अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो इस मौके पर हम आपको जयंतीलाल के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

जयंतीलाल का जन्म 31 मार्च 1962 को गुजरात के गांव लकडिया में हुआ था। उनके पिता घाटकोपर में किराना स्टोर चलाते थे। उन्होंने दसवीं कक्षा तक गुजराती माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की, जिसके बाद एक दुकान पर बैठने लगे। इसके दो साल बाद उन्होंने वीडियो लाइब्रेरी शुरू की। उस समय, एक वीडियो कैसेट 10 रुपये में किराए पर लिया जाता था, जो उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी।

उन्हें मालूम था कि एक दिन वह कुछ बड़ा जरूर करेंगे इसलिए उन्होंने धीरूभाई शाह की मदद से कॉपीराइट के बारे में जाना और अपनी वीडियो को क्रेडिट देने लगे। इसके बाद कुछ ऐसे हालात पैदा हुआ कि वह दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने खुद वीडियो के लिए कॉपीराइट लेना शुरू कर दिया। एस्क्वायर वीडियो से हीरा सेठ ने उन्हें पूरे भारत के अधिकार खरीदने में मदद की।

इसके बाद उन्होंने डीडी से तीन घंटे के स्लॉट खरीदे और ‘शोले’ को टीवी पर दिखाया। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, लेकिन वह सफल रहे। ‘शोले’ के जरिए उन्होंने पैसा और नाम दोनों कमाए। जयंतीलाल जडा ने ही दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब करके सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन शुरू किया था।

आपको बता दें कि बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपने सारे काम की कमान अपने बेटे को सौंप दी, लेकिन वह फिर लौटे और अब उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अब उनकी द्वारा निर्मित ‘अटैक’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी और रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के साथ बैजू बावरा भी कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

12
Desh

Viral video: सिर पर भारी गठरी, साइकिल का हैंडल हवा के 'हाथ', आनंद महिंद्रा को भाया लड़के का ये अंदाज

11
Desh

पहल: रक्षा मंत्रालय ने कहा- देश के 37 छावनी अस्पतालों में एक मई से शुरू होंगे आयुर्वेद क्लिनिक

7th pay commission: सरकार आज दे सकती है केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी पर फैसला संभव 7th pay commission: सरकार आज दे सकती है केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी पर फैसला संभव
11
Business

7th pay commission: सरकार आज दे सकती है केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी पर फैसला संभव

To Top
%d bloggers like this: