एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 31 Mar 2022 11:29 PM IST
सार
आज पेन मूवीज और रेन मरुधर एंटरटेनमेंट के मुखिया जयंतीलाल जडा का जन्मदिन है। ‘आरआरआर’ की सफलता तो आपने देखी ही है, लेकिन इसका निर्माण करने वाले जयंतीलाल जडा के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। आज हम आपको उनके जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
जयंतीलाल का जन्म 31 मार्च 1962 को गुजरात के गांव लकडिया में हुआ था। उनके पिता घाटकोपर में किराना स्टोर चलाते थे। उन्होंने दसवीं कक्षा तक गुजराती माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की, जिसके बाद एक दुकान पर बैठने लगे। इसके दो साल बाद उन्होंने वीडियो लाइब्रेरी शुरू की। उस समय, एक वीडियो कैसेट 10 रुपये में किराए पर लिया जाता था, जो उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी।
उन्हें मालूम था कि एक दिन वह कुछ बड़ा जरूर करेंगे इसलिए उन्होंने धीरूभाई शाह की मदद से कॉपीराइट के बारे में जाना और अपनी वीडियो को क्रेडिट देने लगे। इसके बाद कुछ ऐसे हालात पैदा हुआ कि वह दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने खुद वीडियो के लिए कॉपीराइट लेना शुरू कर दिया। एस्क्वायर वीडियो से हीरा सेठ ने उन्हें पूरे भारत के अधिकार खरीदने में मदद की।
इसके बाद उन्होंने डीडी से तीन घंटे के स्लॉट खरीदे और ‘शोले’ को टीवी पर दिखाया। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, लेकिन वह सफल रहे। ‘शोले’ के जरिए उन्होंने पैसा और नाम दोनों कमाए। जयंतीलाल जडा ने ही दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब करके सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन शुरू किया था।
आपको बता दें कि बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपने सारे काम की कमान अपने बेटे को सौंप दी, लेकिन वह फिर लौटे और अब उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अब उनकी द्वारा निर्मित ‘अटैक’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी और रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के साथ बैजू बावरा भी कर रहे हैं।