बिग बॉस के घर में जाने के बाद अगर दर्शकों को कोई गाना सबसे पहले जहन में आता है तो वो है ‘कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर’। बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है ऐसे में घर में लगातार लोगों के कनेक्शन बदलते हुए नजर आ रहे हैं। प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने जहां अपने पार्टनर का साथ छोड़कर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है तो वही अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा की भी एक नई जोड़ी दर्शकों को देखने को मिली। निशांत से लेकर जीशान तक कई लोगों ने अपने कनेक्शन बदल लिए। लेकिन इन सबके बीच एक कनेक्शन जो हर हालात में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहा वो है शमिता शेट्टी और राकेश बापट का।
बिग बॉस के घर की हैं स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट में शुमार
शमिता शेट्टी ने जब राज कुंद्रा मामले के बाद बिग बॉस ओटीटी में कदम रखा था तो लोगों ये बिलकुल पसंद नहीं आया था, यहां तक कि उन्हें दोबारा शो में लाने के लिए मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया। लेकिन इन सभी बातों पर ध्यान न देते हुए शमिता शेट्टी ने न सिर्फ राकेश बापट के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाए रखा, बल्कि वक्त-वक्त पर ये दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े रहे। शमिता बड़े ही प्यार से राकेश पर गुस्सा करती भी नजर आईं और समझाती भी तो वहीं राकेश भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते दिखे।