एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 10 Aug 2021 10:51 AM IST
जिस शो का हर किसी को इंतजार था वो फाइनली अब दर्शकों के सामने आ चुका है। हालांकि हर साल ये शो टेलीविजन पर प्रसारित होता है लेकिन इस बार बिग बॉस ओटीटी पर प्रसारित हो रहा है। रविवार को इस शो का आगाज बड़े ही शानदार तरह से करण जौहर ने किया। जहां इस शो में भाग लेने वाले 13 कंटेस्टेंट स्टेज पर नजर आए। एक-एक करके करण जौहर ने सबसे दर्शकों को मिलवाया। लेकिन इस बार के जो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट सितारे हैं वो हैं शमिता शेट्टी और मुस्कान जट्टाना।
कौन है मुस्कान जट्टाना
शमिता शेट्टी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के चल रहे विवाद के बीच इस शो में एंट्री ली इसलिए उन्हें शो की सबसे विवादित कंटेस्टेंट कहा जा रहा है। लेकिन शमिता के अलावा एक और कंटेस्टेंट हैं जो सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता है और सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। वो कंटेस्टेंट हैं मुस्कान जट्टाना उर्फ मूस जट्टाना।