एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 13 Sep 2021 09:58 PM IST
बिग बॉस ओटीटी धीरे-धीरे फिनाले के करीब बढ़ रहा है और फैंस को इस शो को देखने में और भी आनंद आ रहा है। इस बार संडे के वार में मूस जट्टाना शो से बाहर हो गईं। मूस के जाने से निशांत काफी दुखी नजर आए। हालांकि शो में देवोलीना और रश्मि देसाई की एंट्री ने घर का माहौल बेहद खुशनुमा बना दिया। बता दें कि देवोलीना और रश्मि दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों ने घर के सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही रश्मि ने कहा कि दिव्या और प्रतीक का कनेक्शन बहुत ही मजबूत है।
नेहा ने बताया दिव्या को घर की विलेन
वहीं रश्मि और दिव्या ने कंटेस्टेंट का साथ एक गेम खेला जिसमें एक बार फिर सदस्यों के बीच की दोस्ती और दुश्मनी साफ देखने को मिली। इस दौरान एक बार फिर दिव्या अग्रवाल घरवालों के निशाने पर आ गईं। एक टॉस्क के दौरान जहां ज्यादातर सदस्यों ने दिव्या पर निशाना साधा तो वहीं नेहा भसीन ने उन्हें घर की विलेन तक बता दिया।